यूरोप में चार राजधानियों से होकर प्रवाहित होने वाली नदी है :

(A) डेन्यूब
(B) म्यर्स
(C) राइन
(D) ल्वायर

Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

Answer : डेन्यूब

डेन्यूब नदी जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत से निकल कर पूर्व में बहती हुयी काला सागर में गिरती है। यह यूरोप की 4 राजधानियों से होकर गुजरती है। ये है बुखारेस्ट (रोमानिया), बेलग्रेड (पूर्व यूगोस्लोबिया), बुडापेस्ट (हंगरी) एवं बियना (ऑस्ट्रिया)। बोल्गा के पश्चात यह यूरोप की सबसे बड़ी नदी है। जबकि राइन नदी स्विट्जरलैण्ड में अल्पस पर्वत से निकलकर जर्मनी व नीदरलैण्ड में बहती हुयी उत्तरी सागर में मिलती है। विश्व के सबसे अधिक व्यापार भार वाले बन्दरगाह में से एक रॉटरडम (नीदरलैण्ड) इसी पर स्थित है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Europe Mein Char Rajdhaniyo Se Hokar Pravahit Hone Wali Nadi Hai