फ्रांस में चर्च द्वारा किसानों से कौन सा कर वसूल किया जाता था?
(A) भू कर
(B) दशयांश कर (तिथे)
(C) जंगल कर
(D) तैल्ले
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019
Answer : दशयांश कर (तिथे)
Explanation : फ्रांस में चर्च द्वारा किसानों से दशयांश कर (तिथे) वसूला जाता है। दशयांश किसी वस्तु का दसवां हिस्सा है जो किसी धार्मिक संगठन या सरकार द्वारा अनिवार्य कर के रूप में वसूला जाता है। तिथे एक पारस्परिक यहूद कानून है, जो प्राचीन काल से ही तीथिंग के विभिन्न रूप में किसानों से एक कर के रूप में वसूला जाता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams