गैस्ट्रिक ग्रंथियां किसकी भित्ति में मौजूद होती है?

(A) Oesophagus/ग्रासनली
(B) Stomach/उदर
(C) Small intestine/छोटी आंत
(D) Large intestine/बड़ी आंत

Answer : उदर

Explanation : गैस्ट्रिक ग्रंथियां (Gastric glands) उदर भित्ति (wall) में मौजूद होती है। जठर ग्रंथियां (Gastric gland) मानव के आमाशय की दिवारों पर मौजूद होती है। मानव की अमाशय की दीवार में लगभग 3.5 करोड़ जठर ग्रंथियां होती है जो दिनभर में औसतन 1.5 से 2| लीटर जठर रस का स्त्रावण करती है। जठर रस भोजन में मौजूद जीवाणओं की नष्ट करता है, भोजन को सड़ने से रोकता है तथा यह भोजन के पाचन में सहायक होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gastric Glands Are Present In The Wall Of