श्वसन प्रक्रिया में शरीर का कौन सा अंग शामिल होता है?

(A) Liver/यकृत
(B) Kidney/गुर्दा
(C) Brain/मस्तिष्क
(D) Lungs/फेफड़े

Answer : फेफड़े

Explanation : श्वसन प्रक्रिया (respiration) में शरीर कै फेफड़े शामिल होते है। फेफड़े (Lungs) का सम्बन्ध श्वसन से हैं जो कि श्वसन प्रक्रिया में शामिल होता है। ये हृदय एवं मध्यवकाश (Mediastinum) के इधर-उधर, वक्ष के दाएं-बाएँ भागों को पूरी तरह घेरे हुए और अपनी-अपनी ओर की प्लूरल गुहाओं (Pleural |Cavities) में बंद गुलाबी से कोमल एवं अत्यधिक लचीले अंग होते है फेफड़ों में ही रक्त का शुद्धीकरण होता है। फेफड़ों का मुख्य कार्य वातावरण से आसीजन लेकर उसे रक्त में प्रवाहित करना और रक्त से कार्बन डाइआक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है। गैसों का यह विनियम असंख्य छोटी-छोटी पतली दिवारों वाली वायु पुटिकाओं जिन्हें आल्वेयोली कहा जाता है में होता है यह शुद्ध रक्त पल्मोनरी धमनी द्वारा हदय में पहुँचता है जहाँ से शरीर के विभिन्न भागों में जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Which Organ Of The Body Is Involved In The Process Of Respiration