गुप्त काल में चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था?

What was the name of the silver coins issued by Guptas?

(A) दीनार
(B) रूप्यक
(C) शतमान
(D) कर्षापण

indian-history-questions
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

Answer : रूप्यक

Explanation : गुप्त काल में चांदी के सिक्के को रूप्यक/रूपक कहा जाता था। जबकि सोने के सिक्कों को दीनार तथा सुवर्ण कहा जाता था। गुप्त शासकों द्वारा सोने, चाँदी एवं ताँबे तीनों प्रकार के ही सिक्के जारी किए गए थे, जिसमें सर्वाधिक स्वर्ण सिक्के जारी किए गए थे। प्रारंभ में गुप्त कालीन सिक्कों का भार 120 से 121 ग्रेन होता था। जो कि कुषाण सिक्कों के भार के अनुरूप था। वही स्कंद गुप्त के समय में भारतीय मानक को अपनाते हुए 144 ग्रेन के सिक्के चलाए गए। गुप्त सिक्कों की एक प्रमुख विशेषता यह होती कि इसके अग्र भाग पर राजाओं की आकृति तथा पृष्ठभाग पर देव प्रतिमाओं का अंकन मिलता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gupt Kaal Mein Chandi Ke Sikke Ko Kya Kaha Jata Tha