इंडियन ओपिनियन समाचार-पत्र की शुरुआत किसने की थी?

(A) राजा महेंद्र प्रताप
(B) लाला हरदयाल
(C) मोहनदास करमचंद गांधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

Answer : मोहनदास करमचंद गांधी

Explanation : प्रसिद्ध समाचार-पत्र ‘इंडियन ओपिनीयन (Indian Opinion)' की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) द्वारा की गई थी। 1904 मे शुरू हुआ इस समाचार पत्र के प्रथम संपादक मनसुखलाल नज़र (Mansukh Lal) थे। दक्षिण अफ्रीका के दौरान महात्मा गांधी के एक मित्र मदनजीत ने उनके सामने एक प्रस्ताव रखा कि 'द इंडियन ओपिनियन' नाम का एक समाचार-पत्र निकाला जाए। गांधीजी को यह विचार अच्छा लगा। वर्ष 1904 में समाचार-पत्र शुरु कर दिया गया। मनसुखलाल को इसका संपादक बनाया गया। वही, महात्मा गांधी राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान यंग इंडिया नामक समाचार-पत्र निकालते थे। लाला हरदयाल गदर आंदोलन से संबंधित थे। राजा महेन्द्र प्रताप ने वर्ष 1915 में जर्मनी के सहयोग से काबुल में अंतरिक्ष सरकार का गठन किया था जिसके राष्ट्रपति राजा मेहन्द्र प्रताप तथा प्रधानमंत्री मौलवी बरकतुल्ला थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indian Opinion Samachar Patra Ki Shuruat Kisne Ki Thi