इंडसइंड बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है?

(A) रोमेश सोवती
(B) सुमंत कठपलिया
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

Answer : सुमंत कठपलिया

इंडसइंड बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंत कठपलिया है। निजी क्षेत्र के बैंकिंग प्रणाली इंडसइंड बैंक ने सुमंत कठपलिया को नया प्रबंध निदेशक (MD) तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। सुमंत कठपालिया ने 24 मार्च, 2020 को MD तथा CEO का पद ग्रहण किया। उन्होंने रोमेश सोवती का स्थान लिया है, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।
सुमंत कठपलिया वर्ष 2008 से इंडसइंड बैंक में सेवारत हैं। उन्हें उपभोक्त ऋण पोर्ट फोलियो बनाने का श्रेय दिया जाता है। यह बैंक द्वारा अपनाई गई ऋण पुस्तिका में विविधता लाने की रणनीति थी। सुमंत कठपालिया का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। इंडसइंड बैंक से पूर्व सुमंत कठपालिया ने सिटी बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका तथा ABN एमरो में भी कार्य किया है।
Tags : बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indusind Bank Ke Mukhya Karyakari Adhikari Kaun Hai