जड़ का सबसे मुख्य भाग कौन सा होता है?

(A) प्रविभाजी प्रदेश
(B) परिपक्व प्रदेश
(C) मूलटोप
(D) मूलरोम प्रदेश

Question Asked : RRB Ahemdabad, DD/SPW Exam 17-10-2004

Answer : मूलरोम प्रदेश

जड़ (मूल) का शीर्ष अंगुलित जैसे मूल गोप से ढका रहता है। यह कोमल शीर्ष की तब रक्षा करता है जब मूल गोप से कुछ मिलीलीटर ऊपर मेरिस्टेमी क्रियाओं का क्षेत्र होता है। इस क्षेत्र की ​कोशिकाएं बहुत छोटी, पतली भित्ति वाली होती है तथा उनमें सघन प्रोटोप्लाज्मा होता है। उनमें बार-बार विभाजन होता है। इस क्षेत्र में समीपस्थ स्थित कोशिकाएं शीघ्रता से लंबाई बढ़ती है और मूल को लंबाई में बढ़ाती है। इस क्षेत्र को दीर्घीकरण क्षेत्र कहते हैं। दीर्घीकरण क्षेत्र की कोशिकाओं में विविधता तथा परिपक्वता आती है। इसलिए दीर्घीकरण के समीप स्थित क्षेत्र को परिपक्व क्षेत्र कहते हैं। इस क्षेत्र से बहुत पतली तथा कोमल धागे की तरह ही संरचनाएं निकलती है जिसे मूल रोम कहते हैं। ये मूल रोम मिट्टी से पानी तथा खनिज लवणों का अवशोषण करते हैं।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jad Ka Sabse Mukhy Bhag Konsa Hota Hai