झारखण्ड में कोयला की खाने स्थित हैं :

(A) झरिया में
(B) जमशेदपुर में
(C) राँची में
(D) लोहरदगा में

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : झरिया में

काले हीरे की संज्ञा से सुशोभित कोयला ऊर्जा का प्रमुख स्रोत हैं। रासाय​निक तौर पर कोयले में कार्बन होता है, जो न केवल इसे रंग प्रदान करता है, बल्कि इसकी ऊष्मीय क्षमता को भी निर्धारित करता है। उष्णता एवं अशुद्धता के आकार पर कोयले को चार भागों में बांटा गया है – (1) पीट (2) लिगनाइट (3) बिटुमिनस (4) एंथ्रेसाइट। कोयले के शीर्ष पांच उत्पादन राज्य हैं – छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश। झारखण्ड में कोयले की खाने झरिया में है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jharkhand Mein Koyle Ki Khan Sthit Hai