कौन सा जीव प्रकाश संश्लेषण से अपना भोजन बना सकता है?

(A) कवक
(B) राइजोबियम
(C) वायरस (विषाणु)
(D) शैवाल

Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

Answer : शैवाल

Explanation : 'शैवाल' (एल्गी) प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपना भोजन बना सकता है, शैवाल पौधे में 'यूकैरियोटिक सिंगल सैल' रूप में होता हैं, जो फ्रैश वाटर या मैराइन वर्ग में लिंगी प्रजनन का संभावित मूल देखने के लिए यूलोथ्रिक्स अच्छा उदाहरण है। आपको बता दे कि शैवाल पर्णहरित युक्त पौधे होते हैं, इनके थैलस में वास्तविक जड़ें तना तथा पत्तियाँ आदि नहीं होती, अतः इन्हें थैलोफाइटा (Ophthalmology) वर्ग के अन्तर्गत रखा गया है। इनमें लिंगी प्रजनन के बाद भू्रण नहीं बनता। शैवाल समान्यतः नम स्थानों पर पाये जाते हैं, कुछ शैवाल पानी की सतह पर तैरते रहते हैं। जैसे डाइएटम्स, वालवाक्स, स्पायरोगायरा आदि। कुछ शैवाल दूसरे पौधों पर उगते हैं जैसे ऊडोगोनियम तथा कुछ शैवाल जन्तुओं के शरीर पर पाये जाते हैं जैसे घोंघे के ऊपर पाया जाने वाला शैवाल क्लैडोफोरा, कछुओं की पीठ पर प्रोटोडर्मा।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Jeev Prakash Sanshleshan Se Apna Bhojan Bana Sakta Hai