केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) एक भी नहीं

Answer : एक भी नहीं

केंचुआ की एक भी आँखें नहीं होती हैं और न ही कान। केंचुआ ऐनेलिडा (Annelida) संघ (Phylum) का सदस्य है। यह बरसात के दिनों में गीली मिट्टी पर रेंगता नजर आता है। केंचुआ किसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। इसका कारण यह है कि एक केंचुआ अगर साल भर जिंदा रहे तो एक वर्ष में 20 मीट्रिक टन मिट्टी को उल्ट पलट कर देता है और उतनी ही मिट्टी को ट्रैक्टर से उल्ट पलट करना पड़े तो हजारो रूपये का डीजल लग जाता है। मतलब केंचुआ किसान का लाखो रूपये के बराबर काम करता हैं। वही एक केंचुआ 10 हजार से 50 हजार तक बच्चे पैदा करके मरता है एक प्रजाति का केंचुआ तो 1 लाख बच्चे पैदा करता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kenchua Ki Kitni Ankhein Hoti Hain