खासी भाषा किसमें सम्मिलित है?

(A) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मुंडा शाखा
(B) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मोन-ख्मेर शाखा
(C) चीनी-तिब्बती कुल की उत्तरी असम शाखा
(D) चीनी-तिब्बती कुल की असम-म्यांमारी शाखा

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मोन-ख्मेर शाखा

खासी भाषा भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में खासी जनजाति द्वारा बोली जाती है। खासी भाषा ऑस्ट्रो–एशियाटिक उपकुल की मोन-ख्मेर शाखा की प्रचलित भाषा है। वर्ष 2001 की भारतीय जनगणना के अनुसार भारत में खासी भाषा बोलने वालों की कुल संख्या 11,28,580 है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khasi Language