खसरा रोग और रूबेला का कारण क्या है?

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटिस्टा
(D) कवक

Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

Answer : विषाणु

Explanation : खसरा, विषाणु के कारण होता है और संक्रमित व्यक्तियों के नाक या गले के स्राव की छोटी बूंद द्वारा या सीधे संपर्क द्वारा हवा में फैलता है, और कभी-कभी, नाक और गले के स्राव से लथपथ चीजों द्वारा। रूबेला, जिसे 'जर्मन खसरा' के रूप में भी जाना जाता है, रूबेला वायरस के कारण होता है। यह संक्रमित व्यक्तियों के नाक और गले से स्राव की छोटी बूंदों से या रोगियों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से संचरित हो सकता है। बच्चे में आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, फैले हुए दाने, लसिका ग्रंथि का बढ़ना, सांस फूलने के लक्षण और नेत्रशोथ (आंख आना) होता है खसरा और रूबेला नामक जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को एमआर का टीका लगवाना बहुत जरूरी है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khasra Rog Aur Rubella Ka Karan Kya Hai