किस भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया?

(A) भीमसेन जोशी
(B) पंडित जसराज
(C) किशोरी अमोनकर
(D) हरिप्रसाद चौरसिया

Answer : पंडित जसराज

Explanation : भारतीय कलाकार पंडित जसराज के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया। अपने शास्त्रीय गायन से पूरी धरती पर छाप छोड़ चुके पंडित जसराज के नाम पर इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) ने मंगल और वृह​स्पति के बीच स्थित एक छोटे ग्रह का नाम पंडित जसराज रखा है। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार (गायक) हैं। यह छोटा ग्रह (माइनर प्लैनेट) 2006 VP32 (नंबर 300128) है, इसकी खोज 11 नवंबर 2006 को हुई थी। यह मंगल और वृह​स्पति के बीच भ्रमण करता है। माइनर प्लैनेट न तो ग्रह होते हैं और न ही इन्हें पूरी तरह धूमकेतु कहा जा सकता है। इस माइनर प्लैनेट का नंबर 300128, जसराज की जन्मतिथि 28 जनवरी 1930 पर उलटे क्रम में रखी गई है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Bhartiya Kalakar Ke Naam Par Ek Grah Ka Naam Rakha Gaya