किस नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियां अवस्थित है?

(A) यमुना
(B) भागीरथी
(C) अलकनंदा
(D) पिंडर

Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

Answer : भागीरथी

Explanation : भागीरथी नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियां अवस्थित हैं। इस नदी का उद्गम गंगोत्री से 19 किमी दूर शिवलिंग शिखर के नीचे गोमुख हिमनद से होता है। भागीरथी में केदारगंगा, जाह्नवी (जाड़गंगा) एवं भिलंगना नदियों का संगम होता है। देवप्रयाग में अलकनंदा एवं भागीरथी का संगम होता है तथा संगम के उपरांत इसे गंगा नदी के नाम से जाना जाता है तथा गंगा हिमालय से उतर कर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Nadi Ke Udgam Kshetra Mein Sarvadhik Himaniyan Avasthit Hai