किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश
Question Asked : UPPCS (Pre) 1993
Explanation : बिहार राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। वर्ष 2016-17 में चालू कीमतों पर बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम ₹38,546 रुपये थी। भारत की कुल आबादी लगभग 130 करोड़ से अधिक है और उसमे से 30 करोड़ से अधिक जनसँख्या सिर्फ इसी राज्य में रहती है, अब प्रति व्यक्ति आय का फार्मूला काम करता है – क्षेत्र की कुल आय / क्षेत्र की जनसँख्या, और इसलिए इन राज्यों की आये भले ही कितनी हो लेकिन बड़ी जनसँख्या के कारण, इन राज्यों की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम हो जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams