किस स्थल से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए?

(A) बैंराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर

asked-questions
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

Answer : बैंराठ (Berath)

बैराठ स्थल से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए। बैराठ राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 65 किमी दूर है। प्राचीन ग्रन्थों में इसका नामम विराटपुर मिलता है, जो मत्स्य प्रदेश की राजधानी थी। यहाँ से कुल 36 मुद्राएँ मिली हैं, जो एक मिट्टी के भाण्ड में कपड़े से बँधी हुई हैं। इनमें से 8 पंचमार्क चाँदी की मुद्राएँ हें तथ 28 इण्डो-ग्रीक व यूनानी शासकों की हैं। इनमें से 16 मुद्राएँ यूनानी शासक मिनाण्डर की है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sthal Se Shasak Minandar Ke 16 Sikke Prapt Hue