किसानों से गोबर खरीदने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

Answer : छत्तीसगढ़

Explanation : छत्तीसगढ़ किसानों से गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य ने 'गोधन न्याय योजना' (Godhan Nyaya Yojana) के तहत किसानों से दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के 2408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों को शुरू करेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 को की। उन्होंने कहा कि गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर 8 रुपये किलो की दर से बेचा जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही 4.5 लाख रोजगार का भी सृजन होगा। योजना को असलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार ने शराब पर अतिरिक्त कर लगाया है।

गोधन न्याय योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से सरकार गोबर खरीदेगी। वहीं, वर्मी कम्पोस्ट खाद की विक्रय दर 8 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। गोधन न्याय योजना से तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी। इस योजना से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा एवं रासायनिक उर्वरक उपयोग में कमी आएगी। स्थानीय स्व सहायता समूहों को रोजगार भी मिलेगा। भूमि की उर्वरता में सुधार, विष रहित खाद्य पदार्थो की उपलब्धता एवं सुपोषण के स्तर में सुधार होगा।

गोधन न्याय योजना लागू होने से गोबर एकत्रित करने और खाद बनाने के काम में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। खेती-किसानी में गोबर खाद से न केवल धान की पैदावार अधिक होती है, बल्कि उसका खुशबू और स्वाद भी बेहतर होता है। रासायनिक उर्वरक के उपयोग से तैयार फ़सल से काफी नुकसान हो रहा है। इस योजना के दूरगामी परिणाम बेहद ही सुखद अनुभव किसानों को देंगे। इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। आगामी 20 अगस्त को राजीव किसान योजना की द्वितीय किश्त की राशि जारी की जाएगी।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisano Se Gobar Kharidne Vala Pahla Rajya Kaun Bana Hai