‘किताब-उल हिंद’ पुस्तक के ​लेखक कौन है?

(A) अबुल-फजल
(B) अलबरूनी
(C) दारा शिकोह
(D) इनायत खान

asked-questions
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018

Answer : अलबरूनी (Al-Biruni)

Explanation : 'किताब-उल-हिंद' पुस्तक के ​लेखक अलबरूनी है। उसने इसकी रचना 11वीं शताब्दी में की थी। अरबी भाषा में लिखी इसकी भाषा सरल और स्पष्ट है। यह 80 अध्यायों में लिखा एक विस्तृत ग्रन्थ है, जिसमें धर्म और दर्शन, त्योहारों, खगोल-विज्ञान, रीति-रिवाजों तथाा प्रथाओं, सामाजिक जीवन, भार-तौल तथा मापन-विधियों, मूर्तिकला, कानून, मापतन्त्र विज्ञान आदि विषयों का विवेचन किया गया है। अलबरूनी एक फारसी विद्वान लेखक, वैज्ञानिक, धर्मज्ञ तथा विचारक था। वह 'रबीवा' का रहले वाला था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी कौन क्या है
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kitab Ul Hind Pustak Ke ​lekhak Kaun Hai