क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(A) पावलॉव
(B) स्किनर
(C) थौर्नडाइक
(D) कोहलर

Answer : स्किनर

क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन स्किनर ने किया। स्किनर द्वारा क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था। इन्होंने चूहों पर प्रयोग कर सीखने का सिद्धांत दिया था। इसी प्रकार :
पावरलॉव — कलासिको अनुबंधन सिद्धांत (कुत्ते का प्रयोग)
थौर्नडाइक — प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत (बिल्ली का प्रयोग)
कोहलर — सूझ का सिद्धांत (बंदर का प्रयोग)

शिक्षा मनोविज्ञान (Shiksha Manovigyan) दो शब्दों से मिलकर बना है, शिक्षा और मनोविज्ञान। इसलिए शिक्षा मनोविज्ञान संबंधी प्रश्न उत्तर का अध्ययन आपके लिए शिक्षक बनने का सपना साकार करता है। विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं में सफलता के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, बुद्धि लब्धि, शिक्षा शास्त्र पर आधारित प्रश्नों में अपडेट रहने के लिए इन प्रश्नों को समझकर उत्तर दें।
Tags : बाल विकास शिक्षाशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kriya Prasut Anukulan Siddhant Ka Pratipadan Kisne Kiya