लंबे पौधों में पानी किस क्रिया से ऊपर चढ़ता है?

(A) मूलदाब
(B) ससंजन
(C) स्फीति दाब
(D) परासरण दाब

Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

Answer : ससंजन

उच्चवर्गीय पौधों में जाइलम एवं फ्लोएम द्वारा पदार्थों का संवहन होता है। जाइलम द्वारा जल का तथा फ्लोएम द्वारा भोज्य पदार्थों का परिवहन होता है। जाइलम रस का वाष्पोत्सर्जित रूप से ऊपर चढ़ना मुख्य रूप से पानी के निम्न भौतिक गुणों पर निर्भर करता है।
संसजन – जल के अणुओं के बीच आपसी आकर्षण
असंजन – जल अणुओं का ध्रुवीय सतह की ओर आकर्षण
परासरण दाब – जब दो भिनन सांद्रता वाले घोलों को एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा अलग कर दिया जाए तो कम सांद्रता वाला घोल, अधिक साद्रता वाले घोल की ओर प्रवाहित होता है, ऐसी क्रिया को परासरण कहते हैं।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lambe Podho Mein Pani Kis Kriya Se Upar Chadhta Hai