मध्य प्रदेश का मलाजखंड किस खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है?

Malazkhand of Madhya Pradesh is the leader in the production of which mineral?

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) तांबा अयस्क
(D) बॉक्साइट

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : तांबा अयस्क

मध्य प्रदेश का मलाजखंड तांबा अयस्क खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित मलाजखंड में एशिया की सबसे बड़ी तांबा की खदानें मौजूद हैं। यहां से देश का 70% तांबा निकलता है। मलांजखंड से 20 लाख टन वार्षिक तांबा का खनन होता है। सरकारी स्वामित्व वाली हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड यहां उत्खनन का कार्य करती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी महात्मा गांधी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Ka Malajkhand Kis Khanij Ke Utpadan Me Desh Me Agrani Hai