नौसेना के उप प्रमुख कौन है 2022

Who is the Vice Chief of Indian Navy?

(A) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
(B) वाइस एडमिरल एमएस पवार
(C) वाइस एडमिरल श्रीकांत
(D) वाइस एडमिरल एबी सिंह

organisations-heads

Answer : वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Explanation : नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल रवनीत सिंह है। अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल (एनएम) धारक वाइस एडमिरल रवनीत सिंह ने 1 जून 2021 को नौसेना उप प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), एवीएसएम, विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) धारक वाइस एडमिरल एमएस पवार की जगह ली है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उन्हें 01 जुलाई 1983 को नौसेना में कमीशन दिया गया था और उन्हें विमानन में विशेषज्ञता प्राप्त है। उन्होंने अपने शानदार कॅरियर के दौरान एचटी-2, किरण एचजेटी 16, टीएस 11 इस्क्रा, हंटर, हैरियर जीआर 3, जेट प्रोवोस्ट, चेतक, गजेल, हॉक और मिग 29 केयूबी विमान उड़ाए हैं।
Tags : कौन क्या है प्रमुख पदाधिकारी महानिदेशक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nausena Ke Up Pramukh Kaun Hai