ओलंपिक स्वर्ण पदकों का प्रमुख घटक क्या है?

(A) कांस्य (काँसा)
(B) ताम्र (ताँबा)
(C) स्वर्ण (सोना)
(D) रजत (चाँदी)

Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

Answer : रजत (चाँदी)

Explanation : आधुनिक ओलंपिक के स्वर्ण पदकों का प्रमुख घटक रजत (चाँदी) है। आधुनिक ओलंपिक के स्वर्ण पदकों में सोना केवल 6 ग्राम (24 कैरेट) होता है। जबकि बाकी 92.5 ग्राम चाँदी और 6.61 ग्राम ताँबा होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Olympic Swaran Padak Ka Pramukh Ghatak Kya Hai