पानी को शुद्ध करने के लिए सामान्य रासायनिक तरीका कौन सा है?

(A) शीतनिष्क्रियता
(B) उत्खनन
(C) क्लोरीनीकरण
(D) अनाइट्रीकरण

Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

Answer : क्लोरीनीकरण

Explanation : अशुद्ध जल पीने के योग्य (पेयजल) नहीं होता है पेयजल में कुछ आवश्यक खनिज लवण तथा कार्बन डाइऑक्साइड घुली होनी चाहिए, जिससे वह स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक हो साधारण कठोर जल पीने के लिए उत्तम होता है, परंतु अधिक खनिज लवण घुले रहने से जल खारा हो जाता है। जल में अशुद्धियों के अतिरिक्त रोगकारी जीवाणु और विषाणु भी होते हैं। इसके लिए क्लोरीन, ओजोन, पोटैशियम परमैंगनेट आदि मिलाकर जल को रोगाणुओं से मुक्त किया जाता है। 10 लाख भाग जल में 0.25 द्रव क्लोरीन मिलाने से जल को रोगकारी जीवाणुओं/विषाणुओं से मुक्त किया जाता है।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pani Ko Shudh Karne Ke Liye Samanya Rasayanik Tarika Kaun Sa Hai