पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) ऑक्सीजन

Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

Answer : ओजोन

वायुमंडल को विभिन्न संस्तरों में बांटा गया है। ये हैं — क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल (बाह्रा वायुमंडल), वहिर्मंडल। क्षोभमंडल (Troposphere), वायुमंडल का सबसे नीचे का संस्तर है। इसकी ऊंचाई सतह से लगभग 13 किमी. है तथा यह ध्रुव के निकट 8 किमी. एवं विषुवत वृत्त पर 18 किमी. की है। क्षोभमंडल की ऊंचाई विषुवत वृत्त पर सबसे ​अधिक है क्योंकि तेज वायु प्रवाह के कारण ताप का अधिक ऊंचाई तक संवहन किया जाता है। इसकी सघनता शीत ऋतु में अधिक होती है। इस संस्तर में धूलकण तथा जलवाष्प मौजूद होते हैं। मौसम में परिवर्तन इसी संस्तर में होता है। इस संस्तर में प्रत्येक 165 मीटर की ऊंचाई पर तापमान 1° से, घटता जाता है। जैविक क्रिया के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण संस्तर है। क्षेाभमंडल के ऊपर की परत को समतापमंडल (Stratosphere) कहते हैं। इसकी ऊंचाई 50 किमी. तक पाई जाती है। समतापमंडल में ही ओजोन परत पाई जाती है। यह परत पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी को ऊर्जा के तीव्र तथा हानिकारक तत्वों से बचाती है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Parabaigani Vikiran Kiske Avakshay Ke Karan Hota Hai