वायुमंडलीय परतों की संख्या कितनी है?

(A) 4 परतें
(B) 5 परतें
(C) 2 परतें
(D) 3 परतें

Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

Answer : 5 परतें

वायुमंडल अलग-अलग घनत्व तथा तापमान वाली विभिन्न परतों का बना होता है। इसका विस्तार लगभग 1000 किमी. की ऊंचाई तक मिलता है। तापमान की स्थिति तथा अन्य विशिष्टताओं के आधार पर इसे क्रमश: नीचे से ऊपर पांच निम्न संस्तरों में विभक्त किया गया है — 1. क्षोभमंडल (सतह से लगभग 13 किमी.), 2. समतापमंडल (13-90 किमी.), 3. मध्यमंडल (90-80 किमी), 4. आयन मंडल (80-640 किमी.) तथा 5. बाह्रामंडल (640-1000 किमी.)। 1000 किमी. के बाद वायुमंडल बहुत ही विरल हो जाता है और अंतत: 10000 किमी. की ऊंचाई के बाद यह क्रमश: अंतरिक्ष में विलीन हो जाता है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vayumandal Parto Ki Sankhya Kitni Hai