फास्फोरस से पौधों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) पौधों के विकास में सहायता मिलती है
(B) पौधों पर बुरा प्रभाव पड़ता है
(C) पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : RRB 1990

Answer : पौधों के विकास में सहायता मिलती है

फास्फोरस डालने से पौधों के विकास में सहायता मिलती है। पादपों द्वारा फास्फोरस मृदा से फॉस्फेट आयनों (H2 PO4 या HPO4 2-) के रूप में अवशोषित किया जाता है। यह कोशिका कला, कुछ प्रोटीन, सभी न्यूक्लिक अम्लों एवं न्यूक्लियोटाइड का अवयव है तथा सभी फॉस्फोराइलेशन क्रियाओं में इसका महत्व है। फॉस्फोरस की कमी से बीज अंकुरण विलंबित होना, पत्तियों में गुलाबी या लाल धब्बे उत्पन्न होना, पत्तियों का गहरा हरा हो जाना, अपरिपक्व पर्ण और पुष्प-कलिका पातन एवं इनका सूक्ष्मतर होते जाना और संख्या में अपेक्षाकृत कम उत्पन्न होना जैसे लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Phosphorus Se Podho Par Kya Prabhav Padta Hai