प्राचीन भारत में किस रानी ने अपने पति की मृत्यु के पश्चात शासन किया है

(A) अपाला
(B) नागनिका
(C) यशोदा
(D) महाप्रजा​पति गौतम

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

Answer : नागनिका

प्राचीन भारत में रानी नागनिका ने अपने पति की मृत्यु के पश्चात शासन किया था। शातकर्णी द्वितीय की पत्नी नयनिका या नागनिका अंगीय कुल के एक महारथी त्रणकाइरो की पुत्री थी। रानी नागनिका के नानाघाट के लेख के अनुसार, उसमें पति शातकर्णी द्वितीय द्वारा अश्वमेघ, राजसूय आदि यज्ञों का आयोजन किया गया था। नागनिका वेदेसिरि और सतिसिरि की माता थी। व्यूहलर और रेप्सन के अनुसार-नागनिका ने अपने पुत्र वेदिसिरि की अल्पवयस्कता की अवधि में अभिभाविका के रूप में शासन किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prachin Bharat Mein Kis Rani Ne Apne Pati Ki Mrityu Ke Pashchat Shasan Kiya Hai