पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग का मान कितना है?
(A) 13.8 किमी./सेकंड
(B) 11.2 किमी./सेकंड
(C) 21.2 किमी./सेकंड
(D) 4.3 किमी./सेकंड
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Answer : 11.2 किमी./सेकंड
Explanation : पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग का मान 11.2 किमी./सेकंड है। भौतिक विज्ञान में, पलायन वेग एक विशाल वस्तु के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से बचने के लिए किसी पिण्ड के लिए आवश्यक न्यूनतम गति है। पृथ्वी की सतह पर, पलायन वेग लगभग 11.2 किमी/से है, जो ध्वनि की गति का लगभग 33 गुणा है।
बता दे कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams