रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए?

Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) कम आॅक्सीजन का छोड़ना
(B) ज्यादा आॅक्सीजन का छोड़ना
(C) कार्बन डाईऑक्साइड का छोड़ना
(D) कार्बन मोनो आॅक्साइड का छोड़ना

Answer : कार्बन डाईऑक्साइड का छोड़ना

रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए क्योंकि प्रकाश की अनुपस्थिति में आॅक्सीजन का निर्माण नही हो पाता और पौधे कार्बन डाई आॅक्साइड छोड़ने लगते हैं। यही कार्बन डाई आॅक्साइड पेड़ के नीेचे सोए व्यक्ति के फेफड़ों में घुस जाएगी और व्यक्ति का दम घोंट देगी। जिससे उसकी मौत हो जायेगी।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raat Ko Ped Ke Niche Kyu Nahi Sona Chahiye