रेलवे की पहली प्रिंटिंग प्रेस हेरिटेज गैलरी कहां स्थित है?

(A) मोहाली
(B) मुंबई
(C) मेरठ
(D) कानपुर

Answer : मुंबई

रेलवे की पहली प्रिण्टिंग प्रेस हेरिटेज गैलरी मुंबई में स्थित है। पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेल की पहली प्रिण्टिंग प्रेस हेरिटेज (विरासत) गैलरी मुंबई (महालक्ष्मी) में खोली गई है। इस अनूठी हेरिटेज गैलरी का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के सदस्य वीपी पाठक ने किया था। इसमें पश्चिमी रेलवे जनरल स्टोर्स डिपो (महालक्ष्मी) में 1948 से प्रिण्टिंग प्रेस में उपयोग की जाने वाली प्रिण्टिंग तथ संबधित मशीनों को प्रदर्शित किया जाएगा। 12171 वर्ग भी में विस्तृत महालक्ष्मी एक ब्रिटिश इमारत है, जो अपनी सुंदरता व विशिष्टता के लिए जानी जाती है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी मुंबई
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Railway Ki Pahli Printing Press Heritage Gallery Kaha Sthit Hai