राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त 2022

(A) एम डी कोरानी
(B) सुरेश चौधरी
(C) डी.बी. गुप्ता
(D) आशुतोष शर्मा

Answer : डी.बी. गुप्ता (DB Gupta)

Explanation : राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता (DB Gupta) है। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 4 दिसंबर 2020 को उन्हें राज्य के नये मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के रूप में नियुक्ति प्रदान की। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। वे दिसंबर 2023 तक मुख्य सूचना आयुक्त पद पर रहेंगे। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति 3 वर्ष या 65 साल की उम्र जो भी पहले हो के लिए होती है। गुप्ता राज्य के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त बने हैं। बता दे कि यह पद दिसंबर 2018 से रिक्त चल रहा था। सुरेश चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद रिक्त था। चौधरी के बाद तत्कालीन सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त रहे थे। शर्मा भी हाल ही में सेवानिवृत्त हो गये थे। उनके बाद आर पी बरवड़ को कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया था। राजस्थान में अब तक एमडी कोरानी, टी. श्रीनिवासन और सुरेश चौधरी मुख्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं।

राज्यपाल ने इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के भी आदेश जारी किये। नारायण बारेठ लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। वे लंबे समय तक बीबीसी में अपनी सेवायें दे चुके हैं। वही शीतल धनखड़ कांग्रेस नेता रणदीप धनखड़ की पुत्री हैं। वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं। उन्होंने एमजीडी और लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल, 2006 को हुआ। श्री एम डी कोरानी को राज्य का पहला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। राज्य सूचना आयोग का कार्यालय जयपुर में है। बतादें कि राज्य सूचना आयोग केंद्रीय सूचना आयोग की तरह एक सांविधिक एवं स्वायत्तशासी निकाय है। राज्य सूचना आयोग में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं आवश्यकतानुसार (अधिकतम 10) सूचना आयुक्त होते है, जिनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा (i) मुख्यमंत्री – समिति के अध्यक्ष, (ii) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और (ii) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री समिति की सिफारिश पर की जाती है।
इनकी योग्यताएं एवं अयोग्यताएं वही हैं जो केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य सूचना आयुक्तवों के लिए निर्धारित हैं।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ke Vartman Mukhya Suchna Aayukt