प्रथम विश्वयुद्ध के बाद त्रिवेणी संघ किसने बनाया था?

(A) जाट और गुज्जर
(B) राजपूत और यादव
(C) जाट और यादव
(D) अहीर और कुर्मी

Question Asked : CDS Exam 2020

Answer : अहीर और कुर्मी

Explanation : प्रथम विश्वयुद्ध के बाद त्रिवेणी संघ अहीर और कुर्मी ने बनाया था। त्रिवेणी संघ की स्थापना शाहाबाद बिहार में की गई थी। इसका उद्देश्य दबीपिछड़ी जातियों में आत्मसम्मान का भाव जाग्रत सामंतों, जमींदारों, धर्म के नाम पर ठगी करने वाले पंडा-पुरोहितों से बचाना था। 'त्रिवेणी संघ' पिछड़ी जातियों को राजनीतिक स्तर पर गोलबंद कर कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ना चाहता था, जो उन दिनों मुख्यतः सवर्णों का संगठन था, 'त्रिवेणी संघ' का विचार सबसे पहले सरदार जगदेव सिंह के मन में उपजा था। सरदार जगदेव सिंह द्वारा गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी के आधार पर उसे नाम दिया गया 'त्रिवेणी संघ।' उसके लिए आदर्श वाक्य चुना गया-'संघे शक्ति कलयुगे।' बिहार के शाहाबाद जिले की तीन प्रमुख पिछड़ी जातियों यादव, कोयरी और कर्मी के नेताओं क्रमशः सरदार जगदेव सिंह, यदुनंदन प्रसाद मेहता और शिवपूजन सिंह ने 'त्रिवेणी संघ' की नींव रखी।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Vishwa Yudh Ke Bad Triveni Sangh Kisne Banaya Tha