राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली के साथ एकीकृत होने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना है?

(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) जम्मू–कश्मीर
(D) दमन व दीव

Answer : जम्मू–कश्मीर

Explanation : राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली के साथ एकीकृत होने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश जम्मू–कश्मीर बना है। जो UT में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) में एक बड़ी छलांग लगाता है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने NSWS के साथ एकीकृत जम्मू-कश्मीर सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम (National Single Window System - NSWS) लॉन्च किया। एनएसडब्ल्यूएस एक डिजिटल निवेशक मंच हैं। NSWS इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (India Industrial Land Bank - IILB) से जुड़ा हुआ है, जो J & K के 45 औद्योगिक पार्कों की मेजबानी करता है जो निवेशकों को J & K में उपलब्ध भूमि पार्सल खोजने में मदद करेगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Ekal Window Pranali Ke Sath Ekikrit Hone Vala Pehla Kendrashasit Pradesh Kaun Bana Hai