समुद्र पर सबसे लम्बा पुल किस देश में है?

In which country is the longest bridge in the sea?

(A) जापान
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन

Answer : चीन (China)

समुद्र पर सबसे लम्बा पुल चीन देश में है। हांगकांग व मकाऊ को चीन की मुख्य भूमि के झुहाई (Zuhai) शहर से जोड़ने वाले इस पुल की लम्बाई 55 किमी है, 20 अरब डॉलर (रु 1.33 लाख करोड़) से अधिक लागत से इस पुल का निर्माण नौ वर्ष में पूरा हुआ है, 4,20,000 टन स्टील का इस्तेमाल इसके निर्माण में किया गया है, 55 किमी लम्बे इस पुल का 6.7 किसी भाग पानी के भीतर सुरंग से भी गुजरता है, इस पुल का उद्घाटन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अक्टू​बर 2018 में किया, हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल (Hong Kong-Zuhai-Macau Bridge) के चालू होने से चीन के झुहाई शहर से हांगकांग की यात्रा का समय 3 घण्टे से घटकर 30 मिनट रह गया है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी चीन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samudr Par Sabse Lamba Pul Kis Desh Mein Hai