संकरित ज्वार (हाइब्रिड सोरगम) के पिता कौन है?

(A) जगदीश चंद्र बोस
(B) एम एस स्वामिनाथन
(C) नीलमराजू गंगा प्रसाद राव
(D) नॉर्मन बोरलॉग

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : नीलमराजू गंगा प्रसाद राव

'नीलमराजू गंगा प्रसाद राव' संकरित ज्वार पिता के रूप में प्रसिद्ध हैं। यह एक प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक थे। इनके प्रयासों से संकरित ज्वार CSH1, CSH5 तथा CSH9 काफी प्रसिद्ध हुए। सूखे भूमि फसल (dry land crop) के क्षेत्र में भी इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनका 89 वर्ष में 27 जुलाई 2016 को हैदराबाद में निधन हो गया। आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में जन्मे एनजीपी राव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बापतला स्थित कृषि विश्वविद्यालय से ग्रहण की। नीलमराजू के प्रयासों के कारण ही हाइब्रिड चारा सीएसएच1, सीएसएच5 एवं सीएसएच9 प्रसिद्ध हो सका. इसे 8 से 10 मिलियन हेक्टेयर में उगाया जाता है। उन्हें शुष्क भूमि की फसलों, देसी ऊन, अरहर, अरंडी एवं इसी प्रकार की अन्य फसलों में दिए गये उनके योगदान के कारण जाना जाता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sankarit Jwar Ke Pita Kaun Hai