संसार का सबसे आर्द्रतम स्थान है?

(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) सिंगापुर
(D) वायलीन

Question Asked : UPPSC 1997

Answer : मासिनराम (Mawsynram)

संसार का सबसे आर्द्रतम स्थान मासिनराम है। यह मेघालय राज्य में स्थित है। इसकी औसत वर्षा 11873 मिमी. होती है। इसके पहले 1997 तक चेरापूंजी में सर्वाधिक वर्षा होती थी। जब जलवाष्पयुक्त वायु ऊपर को उठती है तो तापमान में कमी के कारण उसका संघनन होने लगता है। इस तरह मेघों का निर्माण होता है। कुछ समय बाद मेघों में जलवाष्प की मात्रा अधिक हो जाती है और वायुमंडल उसे संभाल नहीं पाता। फलस्वरूप वर्षा के रूप में बरसने लगते हैं। आपको बतादें कि वर्ष 2014 से स्थिति में दुबारा परिवर्तन हुआ है चेरापूंजी पुन: सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sansar Ka Sabse Bada Sthan Hai