संसार में सबसे अधिक तीव्रता से कौन काटता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया की गिलहरी
(B) भारतीय कोबरा
(C) अफ्रीकी बिच्छू
(D) पनामा की दीमक

Question Asked : UPSSC सहायक/स्टेनोग्राफर परीक्षा, 31-05-2013

Answer : पनामा की दीमक

पनामा के दीमक पूरे विश्व में सबसे अधिक तीव्रता से काटते हैं। ये अपने जबड़ों को कसते हुए लगभग 157 मीटर/घंटे (70 मीटर/सेंकड) की ​गति से शत्रु पर हमला कर सकते हैं और एक ही बार में अपने शत्रु का काम तमाम कर सकते हैं। पनामा के दीमक भोजन करते समय अत्यधिक शोर करते हैं, इस दौरान उनके 'जबड़े के प्रहार' को सबसे तेज प्रहार रूप में रिकॉर्ड किया गया है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sansar Mein Sabse Adhik Tivrata Se Kaun Katta Hai