संत चरणदास की शिष्या कौन थी?

(A) सहजो बाई
(B) दया बाई
(C) रमा बाई
(D) A और B दोनों

Answer : सहजो बाई और दया बाई

Explanation : संत चरणदास की शिष्या दया बाई थी। संत दया बाई दो बहनें थीं- सहजो बाई और दया बाई। दोनों चरणदास को गुरु मानती थीं। इनके बारे में केवल इतना पता चलता है कि ये मेवात (राजस्थान) की रहने वाली थीं और जाति की वैश्य थीं। लेकिन संत साहित्य में इन दोनों बहनों का योगदान बड़े आदर से स्वीकार किया गया है। दया बाई की भक्ति में वैराग्य की प्रधानता थी। उनका कहना था कि वैराग्य को ही अपना सर्वस्व समर्पण करके, हम प्रभु की निकटता पा सकते हैं। संत चरणदास ने अपनी भक्ति में प्रेम को बहुत महत्व दिया। दयाबाई ने सर्वस्व समर्पण वैराग्य को महत्व दिया। दया ने कहा कि पाप कर्म मत करो, क्योंकि वह ईश्वर से छिपा नहीं रहता। संयम, साधना, तीरथ, व्रत, दान आदि में कुछ नहीं रखा।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sant Charan Das Ke Shishya Kaun Thi