सर्वाधिक लवणता किस सागर में पाई जाती है?

(A) बाल्टिक सागर में
(B) श्याम सागर में
(C) मृत सागर में
(D) लाल सागर में

Question Asked : UPPSC 1998

Answer : मृत सागर में

सर्वाधिक लवणता मृत सागर में पाई जाती है। तुर्की की वॉन झील विश्व की सबसे अधिक लवणीय झील है वान झील में 330º लवणता पाई जाती है। मृत सागर में मृत सागर में 238% तक पाई जाती है। काला सागर में 170 से 180% तथा बाल्टिक सागर में 220 से 235% लवणता पाई जाती है। आपको बतादें कि आम पानी की तुलना में मृत सागर के पानी में 20 गुना ज्यादा ब्रोमीन, 50 गुना ज्यादा मैग्नीशियम और 10 गुना ज्यादा आयोडीन होता है। ब्रोमीन धमनियों को शांत करता है, मैगनीशियम त्वचा की एलर्जी से लड़ता है और श्वासनली को साफ करता है, जबकि आयोडीन कई ग्रंथियों की क्रियाशीलता को बढ़ाता है। सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए मृत सागर के गुणों की सिद्धि की वजह से ही कई कंपनियां मृत सागर से ली गईं चीजों पर आधारित सौंदर्य प्रसाधन बनाती हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvadhik Lavanta Kis Sagar Mein Payi Jati Hai