शिक्षक की प्रभाविता का निर्धारण करने के लिए अधिगमकर्ता संबंधी तथ्य कौन-से हैं?

(A) अधिगमकर्ताओं की कार्य-संगत सक्षमताएँ
(B) विद्यार्थियों की तत्परता
(C) कक्षा की संरचना
(D) A और B दोनों

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : A और B दोनों

Explanation : शिक्षण प्रक्रिया में मुख्य रूप से शिक्षक (स्वतंत्र चर), अधिगमकर्ता (परतंत्र चर) और पाठ्यक्रम (हस्तक्षेप चर) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अधिगमकर्ता ही शिक्षण का केंद्र बिंदु होता है। अतः शिक्षण की प्रभाविता का निर्धारण अधिगमकर्ताओं की कार्य-संगत सक्षमताएँ, विद्यार्थियों की तत्परता एवं उनके सीखने की प्रक्रिया में प्रगति आदि द्वारा होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shikshak Ke Prabhavita Ka Nirdharn Karne Ke Liye Adhigamkarta Sambandhi Tathy Kaun Se Hain