सोना परखने वाला पत्थर का नाम क्या है?

Who discovered CT Scan machine?

(A) पारस पत्थर
(B) हरा पत्थर
(C) हीरा पत्थर
(D) काला पत्थर

Answer : पारस पत्थर

Explanation : सोना परखने वाला पत्थर का नाम पारस पत्थर है। हमें भूमि से कई प्रकार की धातुएं प्राप्त हुई हैं, इनमें सोना, चांदी, पीतल, तांबा, लोहा आदि शामिल हैं। इन धातुओं में लोहा सबसे सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाली धातु है। वहीं दूसरी ओर सोना बहुमूल्य है, आसानी से प्राप्त नहीं किया जा सकता। लोहे और सोने के इस फर्क को पारस पत्थर आसानी से दूर सकता है। ऐसा माना जाता है कि पारस पत्थर के स्पर्श मात्र से लोहा सोना बन जाता है। सोना आमतौर अकेले, पारे या फिर सिल्वर के साथ मिश्र धातुओं कैलेवराइट, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों के रूप में पाया जाता है। सोना निकालने के कई तरीके हैं। इनमें से एक ये है कि सोने के पत्थर की जांच भूविज्ञानी करते हैं और फिर उस चिह्नित चट्टान को डायनामाइट से तोड़ा जाता है। 300 से 500 मीटर की गहराई से करीब 300 टन मलबा निकाला जाता है। सोना स्वर्ण अयस्क के रूप में मूव करता रहता है। इस निकाले गए मलबे के पत्थरों को मशीन की सहायता से बारीक बालू की तरह पीसा जाता है। इस प्रक्रिया में करीब 4 से 5 घंटे लगते हैं। बालू में पानी डाला जाता है और फिर इसको एक वाइब्रेटिंग टेबल पर डाला जाता है, जिस पर गीला कम्बलनुमा कपड़ा रहता है। जब गीले कण इस कम्बल के ऊपर से निकलते हैं तो सोने के कण इसमें चिपक जाते हैं और फालतू का पत्थर बाहर निकल जाता है। यह प्रकिया कई बार दोहराई जाती है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sona Parakhne Wala Pathar Ka Naam Kya Hai