तेलंगाना के किस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है?

(A) आसिफाबाद
(B) कामारेड्डी
(C) पोचमपल्ली
(D) कोठागुडम

Answer : पोचमपल्ली

Explanation : तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पोचमपल्ली गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने सर्वोत्तम पर्यटन गांवों में से एक चुना है। 2 दिसंबर 2021 को स्पेन के मैड्रिड में आयोजित यूएनडब्ल्यूटीओ महासभा के 24वें सत्र के मौके पर इसके लिए पोचमपल्ली को पुरस्कार दिया जाएगा। नलगोंडा जिले में पोचमपल्ली को अक्सर उत्कृष्ट साड़ियों के लिए भारत के रेशम शहर के रूप में जाना जाता है। इसे ‘इकत नामक एक अनूठी शैली के माध्यम से बुना जाता है। पोचमपल्ली इकत शैली को 2004 में जीआई (भौगोलिक संकेतक) मिला था। बता दें कि पर्यटन मंत्रालय ने भारत से यूएनडब्ल्यूटीओ बेस्ट टूरिज्म विलेज के लिए तीन गांवों की सिफारिश की थी। इसमें मेघालय का कोंगथोंग गांव, मध्य प्रदेश का लधपुरा खास गांव और तेलंगाना का पोचमपल्ली गांव शामिल था। तीनों में से पोचमपल्ली ने यूएनडब्ल्यूटीओ बेस्ट टूरिज्म विलेज का सम्मान हासिल किया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Telangana Ke Kis Gaanv Ko Duniya Ka Sarvshreshtha Paryatan Gaanv Chuna Gaya Hai