उत्तर प्रदेश में प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई?

(A) 13 जून, 1997 को
(B) 15 मार्च, 1998 को
(C) 24 अगस्त, 1998 को
(D) 29 दिसंबर, 1998 को

Answer : 29 दिसंबर, 1998 को

Explanation : उत्तर प्रदेश में प्रथम खनिज नीति 29 दिसंबर, 1998 को घोषित की गई थी। खनिज धातुओं के विकास को उद्योग का दर्जा मिला और प्रदेश के 10 जिलें खनिज -सहारनपुर, मिर्जापुर सोनभद्र, इलाहाबाद, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन और ललितपुर बहुल घोषित किए गए। खनिजों से प्राप्त राजस्व के 5% भाग से खनिज विकास निधि स्थापित करने की योजना बनाई गई। खनिज उद्योग में देशी-विदेशी निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहन दिया गया। पट्टे के लिए आवेदन का निस्तारण दो से चार हफ्तों के बीच करते हुए पट्टे 60 दिन में देने की घोषणा की गई। औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कार्यकारी दल का गठन किया गया। प्रदेश के आईटीआई व पॉलिटेक्निकों में खनिज पाठ्यक्रम को विषय के रूप में आरंभ किये गये।
Useful for : UPPSC, UPTET, IBPS, SSC, Railway, UP 8Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Mein Pratham Khanij Niti Kab Ghoshit Ki Gayi