वर्ष 2020 में भारत का सबसे बड़ा दानी व्यक्ति कौन बना है?

(A) रतन टाटा
(B) शिव नादर
(C) अजीम प्रेमजी
(D) मुकेश अंबानी

Answer : अजीम प्रेमजी

Explanation : वित्त वर्ष 2020 में भारत का सबसे बड़ा दानी व्यक्ति अजीम प्रेमजी (Azim Premji) बने है। जिन्होंने 22 करोड़ प्रति दिन या साल में 7,904 करोड़ रुपये का दान किया है। उन्होंने फिलनथ्रॉपी की एक सूची में टॉप किया है। उन्होंने HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर को बड़े अंतर से पछाड़ा जिन्होंने हुरुन रिपोर्ट इंडिया और Edelgive फाउंडेशन द्वारा बनाई गई लिस्ट में टॉप किया है।

जबकि शिव नाडर के दान वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ पर रहे जो एक साल पहले की अवधि में 826 करोड़ पर था। प्रेमजी ने पिछले वित्त वर्ष में 426 करोड़ रुपये का दान दिया था। सबसे अमीर भारतीय, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने इस सूची में तीसरे नंबर को बरकरार रखा है। लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने 458 करोड़ का दान दिया जो एक साल पहले 402 करोड़ पर था। वही कोरोना महामारी में दान देने वालो में सबसे आगे टाटा संस 1,500 करोड़ की प्रतिबद्धता के साथ रहा। इसके बाद 1,125 करोड़ रुपये पर प्रेमजी और अंबानी 510 करोड़ के साथ हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Varsh 2020 Mein Bharat Ka Sabse Bada Dani Vyakti Kaun Bana Hai