वेदों की ओर लौटो यह नारा किसने दिया था?

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राम मोहन राय
(C) बाल गंगाधार तिलक
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

Answer : स्वामी दयानन्द सरस्वती

''वेदों की ओर वापस लौटो' का नारा महान समाज सुधारक स्वामी दयानन्द सरस्वती ने दिया था। इस नारा को देते हुए उन्होंने वेदो को 'भारत का आधार स्तम्भ' बताया। उनका विश्वास था कि हिन्दु धर्म, और वेद जिन पर भारत का पुरातन समाज टिका था, शाश्वत, अपरिवर्तनीय धर्मातीत तथा दैवीय है। इसलिए उन्होंने 'वेदों की ओर वापस चलों' तथा वेद ही समग्र ज्ञात के स्त्रोत है, का नारा दिया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vedon Ki Or Lauto Yah Nara Kisne Diya Tha