जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत किस देश में हुई है?

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) युनाइटेड किंग्डम
(D) आॅस्ट्रेलिया

asked-questions
Question Asked : RPSC RAS 2018

Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका

जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका देश में हुई है। जनहित याचिका भारतीय कानून में सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए मुकदमें का प्रावधान है। अन्य समान्य अदालती याचिकाओं से अलग, इसमें यह आवश्यक नहीं कि पीड़ित पक्ष स्वयं अदालत में जाए। यह किसी भी नागरिक या स्वंय न्यायालय द्वारा पीड़िते के पक्ष में दायर की जा सकती है। भारत में जनहित याचिका पीएन भगवती ने प्रारम्भ की थी।
Tags : कहाँ राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Which Country Has Started The Concept Of Pil