विश्व की पहली महिला राष्ट्रपति किस देश की थी?
(A) फिलीपींस
(B) अर्जेन्टीना
(C) आइसलैण्ड
(D) पनामा
Answer : अर्जेन्टीना (Argentina)
विश्व की पहली महिला राष्ट्रपति अर्जेन्टीना देश की मैरिया एसाबेल पेरॉन है। वहीं लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित विश्व के किसी भी देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति विगदिस फिनवोगादोतीर (आइसलैण्ड) के नाम है। जबकि भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील (Pratibha Patil) थी। वह स्वतन्त्र भारत के 60 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति तथा क्रमानुसार 12वीं राष्ट्रपति बनीं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रथम महिला, राष्ट्रपति, विश्व में प्रथम
Web Title : Which Country Was The Worlds First Woman President