भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन है?
(A) आस्था सेंगल
(B) रूपा ए.
(C) शक्ति माया एस.
(D) शुभांगी स्वरूप
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)
Answer : शुभांगी स्वरूप (Shubhangi Swaroop)
Explanation : भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट शिवांगी स्वरूप है। बिहार के मुजफ्फरपुर की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप को प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद जून 2018 में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर नौसेना में शामिल किया था। 2 दिसंबर 2019 को अपना ऑपरेशन प्रशिक्षण पूरा करके वह कोच्चि बेस पर ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गईं। 24 वर्षीय शिवांगी निगरानी विमान डोर्नियर-228 को उड़ाएंगी। यह विमान हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किया गया है।
शिवांगी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में हुआ है।शुरुआती प्रशिक्षण के बाद पिछले साल उन्हें भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। उन्हें इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 27 एनओसी कोर्स के हिस्से के रूप में एसएससी (पायलट) के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला द्वारा औपचारिक रूप से उन्हें नौसेना में कमीशन दिया गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रथम महिला
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams